देहरादून से बेटियों को उनके पिता से मिलवाने के लिए रुड़की आई महिला लापता हो गई।
महिला ने लापता होने से पहले बेटियों को एक मार्मिक पत्र देकर कोतवाली में जाकर ही इसे पुलिस को देने के लिए कहा था। पुलिस ने दोनों बहनों को उनके पिता से मिलवा दिया। अब पुलिस इनकी मां को तलाश रही है।
रुड़की में गणेशपुर में प्राइवेट नौकरी करता है पति
देहरादून के सुभाषनगर निवासी एक महिला का पति रुड़की में गणेशपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। पत्नी से विवाद के चलते उसकी सास भी अपने बेटे के साथ रुड़की रहने के लिए कुछ साल पहले आ गई थी।
महिला की दो बेटियां कक्षा सात और कक्षा नौ में देहरादून के एक स्कूल में पढ़ती हैं। काफी समय से महिला का पति बच्चों से मिलने देहरादून नहीं आ रहा था।
कमरे का किराया भी नहीं दे पा रही थी महिला
महिला देहरादून में कमरे का किराया भी नहीं दे पा रही थी। इसके चलते ही सोमवार को महिला अपनी दोनों बेटियों को पिता से मिलाने के लिए रुड़की आ गई।
महिला को नहीं पता था कि उसका पति कहां नौकरी करता है। रुड़की में रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद महिला ने अपनी दोनों बेटियों को एक पत्र दिया।
महिला ने अपने बेटियों से बोला कि वह यह पत्र लेकर कोतवाली चली जाएं और पुलिस के सामने ही इसे पढ़े। वह उनके पिता को लेकर आ रही है।
रास्ता पूछते-पूछते कोतवाली पहुंच गई दोनों बहनें
मां की बातों में आकर दोनों बहनें रास्ता पूछते-पूछते कोतवाली पहुंच गई। कोतवाली में पुलिस के सामने उन्होंने पत्र पढ़ा तो वह जोर-जोर से रोने लगी। दोनों बहनों ने बताया कि मां ने पुलिस के सामने यह पत्र पढ़ने के लिए कहा था।
महिला डेस्क प्रभारी रीना रावत ने पत्र पढ़ा तो वह दंग रह गई। जिसमें महिला ने लिखा था कि उसका पति उस पर शक करता है। उनका आए दिन उत्पीड़न करता है। वह देहरादून में कैसे रह रही है इसकी सुध नहीं ले रहा।
दोनों बहनों को उनके पिता की सुपुर्दगी में दे दिया
महिला ने पुलिस से पति की तलाश कर बच्चों को उनकी सुपुर्दगी में दिए जाने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने इनके पिता और मां की तलाश शुरू की।
देर शाम पिता को पुलिस ने तलाश कर लिया। लेकिन, मां का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने दोनों बहनों को उनके पिता की सुपुर्दगी में दे दिया है। जबकि उनकी मां की तलाश की जा रही है।