उत्तराखंड में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाएं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही हादसों में कार के खाई में गिरने से यात्रियों की मौत हुई है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पहला सड़क हादसा पौड़ी जिले में हुआ है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कुल्हाड़ बैरगाँव के बीच दोपहर लगभग डेढ़ बजे कार अनियंत्रित होकर खाई से नीचे गिर गई है | जिसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कुल्हाड़ बैरगाँव के बीच ग्राम तच्छ्वाड से कोटद्वार जा रही कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
जिसकी सूचना मिलते ही राजस्व,एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची व रेस्क्यू चलाया गया। दुर्घटना में प्रीति पत्नी अनूप उम्र 30 वर्ष ग्राम तच्छ्वाड, बैलमती देवी पत्नी माधो सिंह उम्र 75 वर्ष ग्राम रंडस्वा धरासू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि वाहन चालक दलबीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 54 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेस हॉस्पिटल कोटद्वार रेफर किया गया।