लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को परीक्षा से पूर्व पेपर लीक होने की सूचना मिलने की चर्चा हो रही।
ऐसी चर्चा है कि जांच एजेंसी ने आयोग को परीक्षा से एक दिन पूर्व ही पेपर लीक होने की सूचना देकर परीक्षा रोकने को कहा था, लेकिन आयोग ने सभी व्यवस्थाएं पूरी होने का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने से इन्कार कर दिया। हालांकि, इस संबंध में न अभी एसआइटी के अधिकारी कुछ खुलकर बोल रहे, न ही आयोग के।
वहीं, एसआइटी का नेतृत्व कर रहीं हरिद्वार की एसपी क्राइम रेखा यादव ने यह जरूर कहा कि पेपर लीक मामले में जो आरोप लगे हैं और जो चर्चा चल रही, उन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। एसआइटी जल्द ही आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों से इस संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी।
लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के बाद राज्य लोक सेवा आयोग में हड़कंप की स्थिति है। इस मामले में अब आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है। सभी यही हवाला देकर बच रहे हैं कि अब मामला एसआइटी के हवाले है, इसलिए कुछ भी बताया नहीं जा सकता।