हिमाचल विधानसभा चुनाव में सिर्फ 0.9 फीसदी वोट के अंतर से सत्ता गंवानी पड़ गई। पड़ोसी राज्य में हुई इस पराजय से उत्तराखंड भाजपा शायद सबक ले रही है। यही कारण है कि आगामी लोक सभा और विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश के एक-एक वोट तक पहुंच बनाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
सांगठनिक नेटवर्क के डाटा प्रबंधन से लेकर सूचना प्रौद्योगिकी के सटीक इस्तेमाल के जरिये भाजपा अब डोर टू डोर नहीं बल्कि घर-घर सेंध लगाने की फिराक में है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से रणनीति के सूत्र लेकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र और प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार अपने-अपने मोर्चों पर जुट गए हैं।
दो दिन पूर्व पार्टी कार्यालय में प्रदेश महामंत्री संगठन ने डाटा प्रबंधन से जुड़ी टीम को नए मंत्र दिए। इन मंत्रों के जरिये वे शक्ति केंद्र, बूथ और उससे भी नीचे घर-घर के एक सदस्य को न सिर्फ संगठन से जोड़ेंगे बल्कि एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उनके बारे में पूरा ब्योरा भी दर्ज होगा।
घर-घर भाजपा पार्टी का अब नया नारा:भट्ट