राज्य लोक सेवा आयोग की जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अनुराग पांडेय समेत तीन आरोपितों को एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, इनामी आरोपित के बैंक खाते में जमा लगभग 13.41 की रकम भी फ्रीज कराई गई है।
आरोपितों के कब्जे से तीन लाख की नकदी और अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में अभी तक 24 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि दो इनामी आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने रानीपुर कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पेपर लीक प्रकरण में मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडेय निवासी ग्राम सरया, बलिया उत्तर प्रदेश की भूमिका सामने आई थी। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
एसआइटी की एक टीम आरोपित की तलाश में जुटी थी। टीम ने गुरुवार को रोशनाबाद क्षेत्र से इनामी अनुराग पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पूछताछ के लिए एसआइटी कार्यालय रोशनाबाद बुलाए गए विशु बेनीवाल निवासी मंडावली मंगलौर और अवनीश उर्फ अश्वनी निवासी नारसन खुर्द मंगलौर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने मंगलौर के गांव उदलहेड़ी में किराये के मकान में अभ्यर्थियों को एकत्रित कर पेपर उपलब्ध कराते हुए मोटी रकम ली थी।