थाना कैंट क्षेत्र में बीते रविवार को नून नदी से अवैध खनन कर सामग्री ले जाते वक्त ट्रैक्टर ने एक पुलिस जवान को रौंद दिया था. मामले में चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को आज कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट से आरोपी वसीम, असेलान और सोहेल को अग्रिम जमानत मिल गई. वहीं, कोर्ट में आरोपियों की ओर से अधिवक्ता ने पैरवी करते हुए पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे और कार्रवाई पर सवाल उठाए.गौरतलब है कि मामले में देहरादून पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों में से एक आरोपी समीम को अरेस्ट किया था. वही, सोमवार को एसएसपी ने बाकी तीन आरोपियों को जल्द अरेस्ट करने की बात कही थी, लेकिन आज तीनों आरोपियों को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई.