टेंडर प्रक्रिया एक हफ्ते बढ़ी, पहले चरण में GMVN, दूसरे में IRCTC करेगा टिकट बुक

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के मद्देनजर नागरिक उड्डयन विभाग दमखम से तैयारी में जुटा हुआ है. वर्तमान समय में हेली सेवाओं के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. जिसकी अंतिम तिथि 2 मार्च रखी गयी थी. अब टेंडर भरने की अंतिम तिथि को 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही 15 मार्च तक टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही हेली कंपनी को कार्य आवंटन किया जाएगा.टेंडर की सीमा को बढ़ाया गया: दरअसल, हेली टिकट में जीएसटी को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के चलते टेंडर भरने की समय सीमा को बढ़ाया गया है. चारधाम यात्रा के पहले चरण में श्रद्धालु जीएमवीएन के माध्यम से ही हेली टिकटों की बुकिंग करा पाएंगे. इसकी तैयारियों में नागरिक उड्डयन विभाग जुटा हुआ है. नागरिक उड्डयन विभाग हेली सेवाओं की टिकटिंग की व्यवस्था आईआरसीटीसी के माध्यम से करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से एमओयू का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद आईआरसीटीसी के साथ एमओयू साइन किया जाएगा. वहीं, नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि आईआरसीटीसी से एमओयू करने के लिए विभाग अभी एमओयू का प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *