6 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद पति की जमानत याचिका अपर सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी है. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुर रायघटी गांव निवासी विवाहिता काजल पत्नी रविंद्र की 15 अक्टूबर 2022 को मौत हो गई थी.2020 में हुई थी काजल की शादी: काजल की मौत के मामले में काजल के भाई ब्रजपाल सिंह निवासी ग्राम कलसिया थाना खानपुर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी. तहरीर में बताया गया था कि उसकी बहन काजल की शादी 16 फरवरी 2020 को कबूलपुर रायघटी गांव निवासी रविंद्र के साथ हुई थी. उसका एक डेढ़ साल का बेटा है, तथा वह छह माह की गर्भवती थी.