उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में 13 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र के दौरान ही उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक भी भराड़ीसैंण में होगी. इस राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कड़े अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है. भराड़ीसैंण में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा घेरेगी कांग्रेस: उधर बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बना ली है. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन 13 मार्च को कांग्रेस पार्टी भराड़ीसैंण विधानसभा का घेराव करेगी. कांग्रेस गैरसैंण में कथित भर्ती घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड और अडानी मामले के विरोध में विधानसभा का घेराव करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर विफल हो रही हैं.