अंकिता भंडारी मर्डर केस में में गिरफ्तार पुलकित आर्य समेत हत्यारोपियों का नार्को टेस्ट कराने की याचिका पर सोमवार को एसआईटी ने अर्जी दाखिल कर टेस्ट कराने के लिए समय मांगा गया। अपर शासकीय अधिवक्ता (क्राइम) जितेंद्र रावत ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट (कोटद्वार) भावना पांडेय की अदालत में दाखिल अर्जी पर 22 दिसंबर को सुनवाई होगी। अंकिता केस में वीआईपी कौन है, पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि सितंबर माह में लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वनंतरा रिजोर्ट में कार्यरत महिला कर्मी की हत्या के मामले में रिसोर्ट स्वामी पुलकित आर्य के साथ ही दो प्रबंधकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन पर हत्या, साक्ष्य छिपाने, अनैतिक कार्य के लिए दबाव डालने सहित अन्य आरोप हैं।
यह भी चर्चा थी कि वीआइपी मेहमान को विशेष सेवा देने के लिए महिला कर्मी पर दबाव बनाया जा रहा था। वहीं, मेहमान के नाम का खुलासा करने को लेकर प्रदेश भर में लगातार धरना-प्रदर्शन भी किए गए। इस दौरान पुलिस ने आरोपियोन का नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट करवाने की योजना बनाई थी।