गुजराती परिवार ने 73 साल पुरानी कार से पूरा किया गुजरात से लंदन का रोमांचक सफर, सोशल मीडिया पर हुए वायरल – Sambhav Times

गुजराती परिवार ने 73 साल पुरानी कार से पूरा किया गुजरात से लंदन का रोमांचक सफर, सोशल मीडिया पर हुए वायरल

जब भी कोई सफर करने के बारे में सोचता है तो वह चाहता है कि उसका सफर आरामदायक हो। इस आरामदायक सफर के बाद किसी समुद्रतट या किसी ऐतिहासिक जगह पर पहुंच कर वहां का आनंद उठाया जा सके। लेकिन इस गुजराती परिवार ने एक अलग ही किस्म का सफर करने का फैसला लिया। इस परिवार ने अपनी परिवार की 73 साल पुरानी गाड़ी से अहमदाबाद से लेकर लंदन तक की यात्रा कर ली। इस सफर के दौरान उन्होंने 16 देशों को पार करते हुए करीब 13,500 किलोमीटर का सफर 73 दिनों में पूरा कर लिया।इस परिवार ने यह यात्रा 2023 में ही पूरी कर ली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच में यह अभी के समय पर चर्चा में आई जब इस परिवार ने इसकी वीडियो और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की।

गुजराती परिवार ने 73 साल पुरानी कार से करीब 13,500 किलोमीटर की दूरी तय की । दमन थाकोरे और उनके परिवार ने अपने जीवन भर के लिए इस एडवेंचरस राइड का मजा लिया। सफर को पूरा करके वह अहमदाबाद में रखी अपनी गाड़ी 1950एस एमजी वाईटी लाल परी को अपने लंदन स्थित घर तक ले जाने में सफल रहे। अपने 2.5 महीने के इस सफर में उन्होंने 16 देशों को पार किया। उनके इस सफर का खर्च एक मर्सिडीज की कीमत के बराबर रहा।

अपने इस सफर के लिए इस परिवार ने एक इंस्टाग्राम पेज भी बना कर रखा था। 2023 में अपने सफर के खत्म होने की घोषणा करते हुए इन्होंने लिखा कि यह एक बहुत ही भावुक कर देने वाला क्षण है। 73 दिन के पागलपन और हंसी खुशी के साथ 13,500 किलोमी्टर का यह सफर अब खत्म हुआ। हम पहले भारतीय होंगे जिन्होंने भारत से लेकर यूके तक का सफर तय किया वह भी एक पुरानी कार से, जिन्होंने भी हमें सपोर्ट किया उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

सोशल मीडिया यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा कि 1976 में मैंने भी अपने पैरेंट्स के साथ लंदन से श्रीलंका तक का सफर तय किया था। वह एक जिंदगी भर के लिए याद रह जाने वाला सफर था।एक और यूजर ने लिखा कि क्या आप सब यह करने में इसलिए सफल रहे क्योंकि आपके पास यूरोपियन पासपोर्ट था। इस पर एक परिवार के सदस्य ने जवाब दिया कि नहीं हम सभी  के पास इंडियन पासपोर्ट था, हम यह कर पाए क्योंकि हम यह करने का फैसला ले लिया था और हिम्मत करके कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *