मानसून सत्र से पहले विपक्ष से गतिरोध खत्म करने की पहल, सरकार ने 21 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक – Sambhav Times

मानसून सत्र से पहले विपक्ष से गतिरोध खत्म करने की पहल, सरकार ने 21 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Parliament Monsoon Session मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कुछ ही दिनों में पेश होने वाला है। 22 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। बीते संसद सत्रों की तरह इस सत्र में भी हंगामा न हो इसके लिए सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

बता दें कि बीते सत्र में नीट विवाद के चलते संसद में खूब हंगामा हुआ था। वहीं, 24 जून से 3 जुलाई तक चले इस सत्र की शुरुआत में नए सांसदों ने शपथ भी ली।

इसी सत्र में बजट होगा पेश

मानसून सत्र के दौरान ही बजट पेश किया जाना है। ये सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाला है। इसी दौरान केंद्र सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। 23 जुलाई को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं।

बजट से लोगों को काफी उम्मीद

मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें है। इस बजट में सरकार मिडल क्लास लोगों के लिए कई बड़े एलान भी कर सकती है। वहीं, हमेशा की तरह सैलरी क्लास लोगों को इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है।

बजट सत्र को मंजूरी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *