भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित – Sambhav Times

भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेशभर में रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम की शुरुआत रैतिक परेड के निरीक्षण से की। इसके बाद उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया और प्रदेशभर में विकास को गति देने वाली करीब 60 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं की कुल लागत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलापूर्ति, सिंचाई, महिला सशक्तिकरण और पर्यटन जैसे कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर उन तमाम राज्य आंदोलनकारियों, शहीदों और वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने उत्तराखंड की अस्मिता, अस्तित्व और विकास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के हर कोने से आवाज उठी थी, और आज उसी संघर्ष का परिणाम है कि उत्तराखंड तेजी से विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *