जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, देहरादून में 9/नवंबर/2025 को विद्यालय का तृतीय संस्थापक दिवस बड़े उत्साह, हर्ष और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंधन, गणमान्य अतिथि, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दिन की शुरुआत एक बहु-विषयक प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ हुई, जहाँ युवा नवप्रवर्तकों ने अपने रचनात्मक और विचारोत्तेजक मॉडलों से आगंतुकों को प्रभावित किया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन श्री राकेश नौटियाल और प्रधानाचार्य श्री अनंत वी.डी. थपलियाल द्वारा किया गया।
विशेष समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ‘श्रीमान मनोज कुमार ढाका’ निदेशक डीईएएल के स्वागत एवं पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र प्रमुख (हेड बॉय) द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में गर्मजोशी स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम की शुरुआत को ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम की गरिमा को बरकरार रखते हुए विद्यालय के चेयरमैन और प्रधानाचार्य महोदय ने अपने प्रेरणादायी संबोधनों में विद्यालय की उपलब्धियों, मूल्यों और भावी लक्ष्यों पर प्रकाश डाला।

इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान मनोज कुमार ढाका, स्कूल डायरेक्टर श्रीमान के.एन.नौटियाल, चेयरमैन श्री राकेश नौटियाल और प्राचार्य श्री अनंत वी.डी. थपलियाल जी द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “एनकैंटो” (त्रिवेणी) का लोकार्पण किया गया। संगीत और नृत्य प्रदर्शन “रिदमिक रेवेरी” सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मनोरम मिश्रण ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक संबोधन की शुरुआत “सम्मान करें ,सहयोग करें और नयापन लाएँ।” वचनों के साथ करते हुए कहा कि छात्र ‘हमेशा अपने माता-पिता के साथ हर बात साझा करें।क्योंकि आप पर बहुत दबाव हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन, इतने सारे दुश्मन हैं जो आपको नुकसान पहुँचा सकते हैं।आपके माता-पिता हमेशा आपकी रक्षा करेंगे और आपका मार्गदर्शन करेंगे।” उनके वक्तव्य ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण, सहयोग और उत्कृष्टता के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।’ हेड गर्ल, सीसीए कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन ने विद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यचर्या और खेल उपलब्धियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
प्राथमिक वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भावनात्मक नाट्य मंचन “माँ” – ए टाइमलेस जर्नी”, रहा जिसने मातृत्व की निःस्वार्थ और अमर भावना को हृदयस्पर्शी रूप में प्रस्तुत किया। भावनात्मक गहराई और मातृत्व की शाश्वत भावना को खूबसूरती से दर्शाने पर सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं।
समारोह का समापन ग्रैंड फिनाले और वाइस हेड गर्ल द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर देशभक्ति की भावना के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस प्रकार यह भव्य आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और विद्यालय के प्रति गर्व की भावना को प्रबल करने में सफल रहा। और विद्यालय का वार्षिकोत्सव पूरी शालीनता, अनुशासन एवं सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। इस उत्सव ने विद्यालय की एकजुटता, रचनात्मकता और उत्कृष्टता की मिशाल प्रस्तुत की।