उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शहीद स्थल कचहरी, देहरादून में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की पुण्य स्मृति में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य के लिए उनके कई सपने थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में तेजी से काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप किया जा रहा है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं और लिखा, “उन लोगों को मेरा दिल से सलाम… जिनके बलिदान और संघर्ष से हमें यह राज्य मिला!”
सीएम धामी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “रामपुर तिराहा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी में पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शहीद राज्य आंदोलनकारियों की वीरतापूर्ण और साहसी जीवन गाथाएं हमें राज्य की सेवा के लिए सदैव प्रेरित करती रहेंगी