उत्तराखंड के पैठाणी में 21 नवंबर को होगी उच्च शिक्षा परिषद की अहम बैठक, इन विषयों पर होगी गहन चर्चा – Sambhav Times

उत्तराखंड के पैठाणी में 21 नवंबर को होगी उच्च शिक्षा परिषद की अहम बैठक, इन विषयों पर होगी गहन चर्चा

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पैठाणी के राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय में उच्च शिक्षा परिषद की 11वीं बैठक होने जा रही है. यह बैठक 21 नवंबर को होगी. जिसमें करीब 23 अहम बिंदुओं पर मंथन होगा. इसके अलावा उच्च शिक्षा को बेहतर किए जाने को लेकर तमाम बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. बैठक में मुख्य सचिव उत्तराखंड (उपसभापति) समेत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, तमाम राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्यपाल के सचिव और तमाम क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं शासन-प्रशासन के नामित प्रतिनिधि बतौर सदस्य प्रतिभाग करेंगे.

राज्य उच्च शिक्षा परिषद की 11वीं बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020, पीएम ऊषा, नैक प्रत्यायन, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, महाविद्यालयों में पुस्तकालय एवं आईटी लैब की स्थापना, नए भवनों, पुस्तकालयों और प्रयोगशालाओं की अद्यतन स्थिति पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही छात्रावास निर्माण की अद्यतन स्थिति, राज्य के 20 मॉडल कॉलेजों के सुदृढ़ीकरण की स्थिति, मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता पर निर्णय लिया जाएगा.

इसके साथ ही राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, शोध संस्थानों एवं अकादमिक इकाइयों के साथ अनुबंध के साथ ही एनईपी-2020 की गाइडलाइन के तहत तमाम पाठ्यक्रमों एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा इस महामंथन में तमाम क्षेत्रों के विशेषज्ञों के सुझाव भी लिए जाएंगे, जिससे भविष्य की योजनाओं को लेकर एक ठोस नीति बनाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *