उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने दून में दोपहिया चलाने वाले नाबालिग छात्र-छात्राओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन पुलिस ने 10 छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते हुए पकड़ा। सबके वाहन सीज कर 25-25 हजार रुपये के चालान किए गए। चालान का निस्तारण न्यायालय के समक्ष होगा। ऐसे मामलों में छात्र-छात्रा के अभिभावक या गाड़ी के मालिक को तीन साल की जेल का भी प्रावधान है।
डीजीपी अशोक कुमार ने दोपहिया चलाने वाले नाबालिग बच्चों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू की संयुक्त टीमों ने सेंट जोसेफ, सेंट थॉमस, ग्रेस अकादमी, एशियन स्कूल के आसपास कार्रवाई की।
यहां वाहन चलाने वाले नाबालिग छात्रों को रोककर उनके वाहन जब्त किए गए। सभी के 25-25 हजार रुपये के चालान किए गए। पुलिस की कार्रवाई से नाबालिग छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में हड़कंप मच गया। एसपी कोंडे ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।