बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण हटाने को लेकर नए साल की शुरुआत में रेलवे की तरफ मुनादी करवाई जाएगी। इसके साथ ही पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा।
एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार नौ कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी सुरक्षा के लिहाज से पहुंचेगी। इसके अलावा रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) की दस कंपनी आनी है। पहले इसकी पांच कंपनी बुलाई जा रही थीं।
रेलवे की करीब 78 एकड़ जमीन से हटाया जाना है अतिक्रमण
हाई कोर्ट के आदेश पर बनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे की करीब 78 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया जाना है। अतिक्रमण की जद में करीब 4365 घर आ रहे हैं।
बड़ी कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। इसके लिए लगातार बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है। सबसे पहले ढोलक बस्ती क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
पैरामिलिट्री फोर्स भी बनभूलपुरा में मोर्चा संभालने उतरेगी
पुलिस, पीएसी, रेलवे के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी बड़ी संख्या में बनभूलपुरा में मोर्चा संभालने उतरेगी। पहले आरपीएफ की पांच कंपनी थी, जिनकी संख्या अब दस हो चुकी है।
नौ कंपनी आरएएफ की होगी तैनात
इसके अलावा नौ कंपनी आरएएफ की भी अतिक्रमण हटाने के दौरान तैनात होगी। एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार मुनादी के बाद ही फोर्स हल्द्वानी पहुंचेगा। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो जनवरी तक मुनादी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
प्रशासन-पुलिस की मदद से ड्रोन मैपिंग
शुक्रवार दोपहर रेलवे की टीम ने पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में बनभूलपुरा में अतिक्रमण क्षेत्र की ड्रोन मैपिंग की। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि दो घंटे तक ड्रोन से काम किया गया, जिसके बाद रेलवे ने अपनी भूमि से जुड़े सभी हिस्सों की मैपिंग पूरी कर ली। ड्रोन के माध्यम से भवनों की पूरी फोटो और वीडियोग्राफी हो चुकी है।