भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए। रुड़की के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक पंत को नींद की झपकी आ गई थी। इसी दौरान कार कंट्रोल से बाहर हो गई और काफी स्पीड में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद पंत खुद शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर आए। यह घटना सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास की है। ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पंत को अस्पताल पहुंचाया। पंत की मां को भी इसकी जानकारी दी गई और वह आननफानन में अपने बेटे से मिलने अस्पताल पहुंचीं।
दरअसल, पंत मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे और नए साल पर परिवार के साथ घूमने का भी प्लान था। हालांकि, वह दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने इस मामले में पूरी तत्परता दिखाई। पुलिस को परिवार से संपर्क साधने के निर्देश दिए गए। हादसे के बाद अस्पताल जाते वक्त पंत ने मां का नंबर दिया। वे चाहते थे कि मां उनके पास जल्द से जल्द पहुंचें, लेकिन नंबर स्विच ऑफ था।