ट्रेकिंग के लिए साथियों के साथ भीकलताल-ब्रह्मताल पहुंचे बंगाल के एक युवा पर्यटक की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों से वार्ता के बाद शव उसके साथियों को सौंप दिया गया।
सोमवार को बंगाल के अखोला हावड़ा से चार टूरिस्ट ट्रेकिंग के लिए बेस कैंप लोहजंग पहुंचे। मंगलवार को चारों पर्यटक ट्रेकिंग के लिए लोहाजंग से भीकलताल-ब्रह्मताल गए। बृहस्पतिवार को ब्रह्मताल से वापसी के समय अचानक ट्रेकर सयाना मंडल (24) पुत्र कुमुद रंजन का स्वास्थ्य खराब होने पर उसके तीनों साथी उसे लोहाजंग ले आए।
लोहाजंग से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बंगाल में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र था। डॉक्टर अक्षत थापा ने बताया कि पर्यटक सयाना मंडल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। मृतक के परिजनों से दूरभाष से वार्ता के बाद शव उसके साथियों को सौंप दिया गया।
बृहस्पतिवार देर शाम को उसके साथी शव लेकर बंगाल रवाना हो गए। चौकी प्रभारी दिनेश पंवार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना किया तो शव उसके साथियों को सौंप दिया गया।