लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स, निजी संस्था के सहयोग से SSW (Specified Skilled Worker) प्रोग्राम के अंतर्गत तीन और छात्र-छात्राएँ जापान का सफर तय करने जा रहे हैं। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों के सम्मान में संस्था द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जापान जाने वाले चयनित विद्यार्थियों में टिहरी गढ़वाल से प्रीति नेगी और सूरज, तथा अल्मोड़ा से दीपिका शामिल हैं।
समारोह के दौरान चयनित छात्र-छात्राओं ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन को नई दिशा देगा। वहीं अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की मेहनत पर गर्व व्यक्त करते हुए संस्था की सराहना की।
इस अवसर पर Guest of Honour के रूप में Additional Secretary श्री मनमोहन मैणाली तथा मैनकाइंड फ़ार्मा के सीएसआर हेड श्री अखिलेश डिमरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री मनमोहन मैणाली ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि चयनित विद्यार्थियों में से दो को मुख्यमंत्री विदेशी रोजगार योजना के अंतर्गत शुल्क में अनुदान प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि “राज्य सरकार इस योजना को निरंतर जारी रखना चाहती है ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक करियर बनाने का अवसर मिल सके।”
श्री अखिलेश डिमरी ने इस अवसर पर कहा कि “यह देखकर हर्ष होता है कि उत्तराखंड के दुर्गम पर्वतीय ज़िलों के युवा विदेशी भाषा और अपने कार्यक्षेत्र की तकनीकी भाषा में दक्षता हासिल कर, ओवरसीज़ करियर बिल्डिंग कोर्सेज़ के माध्यम से विदेश जाकर अपना भविष्य बना रहे हैं। मैं लर्नेट स्किल्स टीम की सराहना करता हूँ जिन्होंने युवाओं को उच्चस्तरीय स्किल्स ट्रेनिंग प्रदान की है, जिसकी बदौलत आज ये युवा लाख से अधिक के वेतन पैकेज पर विदेशों में कार्य करने जा रहे हैं। साथ ही मैं युवाओं को प्रारंभिक समय से ही बचत और आर्थिक अनुशासन (Financial Discipline) अपनाने की सलाह देता हूँ, क्योंकि यही अनुशासन आगे चलकर उनके जीवन में बड़ा प्रतिफल (Big Return) देगा।”
इस अवसर पर लर्नेट स्किल्स के क्षेत्रीय प्रमुख श्री रमेश पेटवाल ने संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि,
“अब तक लर्नेट स्किल्स द्वारा प्रशिक्षित 150 से अधिक युवा जापान में सफलतापूर्वक कार्यरत हैं, जिनमें से यह बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि 25 से अधिक युवा उत्तराखंड से हैं। हाल ही में, पिछले माह तीन जापानी कंपनियों ने हमारे देहरादून प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और यहाँ के युवाओं के लिए कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए, साथ ही दो युवाओं को फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर में नौकरी का ऑफ़र भी दिया। यह दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियाँ उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत और क्षमता को सराह रही हैं। भविष्य में भी लर्नेट स्किल्स अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षण और वैश्विक रोजगार उपलब्ध कराता रहेगा।”
इस मौके पर ऑपरेशनल हेड श्री अविनाश कुमार, ओवरसीज़ प्लेसमेंट प्रोग्राम के हेड श्री उमाशंकर उनियाल तथा नवनिर्वाचित नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा लेखक श्री अंकित भट्ट भी उपस्थित रहे।