श्रद्धालु अब घर बैठे देख सकेंगे गंगोत्री धाम की आरती, जानिए कैसे कमा पाएंगे पुण्य

अब श्रद्धालु घर बैठे गंगोत्री धाम की आरती देख सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग प्रसाद योजना के तहत मंदिर में उच्च स्तर के कैमरे लगाने जा रहा है जिससे चार धाम यात्रा के दौरान हर दिन उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आरती का सीधा प्रसारण होगा।

केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत चारों धामों में सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी योजना के तहत चारों धामों में पर्यटन विभाग उच्च स्तर के कैमरे भी लगाने जा रहा है जिससे धामों में होने वाली आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धालु घर बैठे देख सकें।

पर्यटन विभाग की ओर से उत्तरकाशी जिले में पहले चरण में यह कार्य गंगोत्री धाम में किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने प्रसाद योजना की कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को कैमरे लगाने के कार्य का इस्टीमेट भेजने को कहा है। कैमरे लगाए जाने के बाद गंगोत्री धाम परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान व आरती का सीधा प्रसारण उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर होगा। यहां से श्रद्धालु गंगोत्री धाम की आरती देख सकेंगे।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे का कहना है कि धामों में उच्च स्तरीय कैमरे लगाने के शासन स्तर से निर्देश मिले हैं।यह सुविधा इसी वर्ष चारधाम यात्रा काल के दौरान शुरू हो जाएगी। इसके बाद यमुनोत्री में भी इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा। यमुनोत्री धाम में कनेक्टिविटी की समस्या के साथ ही कुछ अन्य समस्याएं भी हैं। इसलिए यहां कुछ समय लग सकता है।
गंगोत्री धाम के कपाट हर वर्ष अक्षय तृतीया पर्व को खोले जाते हैं। कपाट खोले जाने के लिए समय का मुहूर्त चैत्र नवरात्रे के पहले दिन तय किया जाता है।यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया पर्व को खोले जाएंगे। कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त यमुना जयंती (चैत्र शुक्ल की शष्टी तिथि) को तय किया जाएगा। इस बार अक्षय तृतीय पर्व 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *