ऋषिकेश में गंगा में डूब रही महिला मित्र को बचाने के चक्कर में लखनऊ का एक युवक तेज बहाव में बह गया। जल पुलिस ने युवती को रेस्क्यू कर गंगा से बाहर निकाल लिया, लेकिन देर शाम तक भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार युवक तपोवन के एक होटल में काम करता है और एक अच्छा तैराक भी है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार दोपहर मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के पांडव पत्थर के पास एक युवक के गंगा में बहने की सूचना मिली। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया।
बताया कि उत्तर प्रदेश के हजरतगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर निवासी महेश त्रिपाठी (28) पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी और रॉयल कॉशल के कृष्णा नगर निवासी भूमिका जोतवानी (26) पुत्री नरेश जोतवानी पांडव पत्थर के पास स्नान कर रहे थे।
पानी का जलस्तर बढ़ने से डूबे दोनों