केदारनाथ धाम में ही नहीं अब बदरीनाथ धाम में भी यात्रियों के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. यात्रा को ब्लैक मार्केटिंग से दूर रखने के लिए भी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले कॉमर्शियल वाहनों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी है. जिससे आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकें. यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा ठोस तैयारियों का दावा किया जा रहा है.प्रशासन ने की टेंटों की व्यवस्था: अप्रैल महीने से प्रदेश में चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. जहां साल 2022 में बदरीनाथ धाम में 17 लाख यात्रियों ने दर्शन किये तो केदारनाथ में 15 लाख से ज्यादा यात्री पहुंचे थे. माना जा रहा है कि इस साल की यात्रा में ये आंकड़ा बढ़ जाएगा. यात्रा में आने वाले यात्रियों को ठहराने के लिए इस बार केदारनाथ के साथ बदरीनाथ में भी 2 हजार टेंट कॉलोनी बसाई जा रही है. इसका कारण मास्टर प्लान का कार्य है. कई होटल, धर्मशालाएं अभी तैयार नहीं हो पाई हैं. साथ ही जोशीमठ में भी लगातार दरारें बढ़ रही हैं, जहां पर प्रशासन का ध्यान केन्द्रित है. वहीं यात्रियों के ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. जिससे यात्रियों को रहने की सुविधा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके.