राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में अवैध खनन करने के दौरान सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है. शायद यही कारण है कि अब इस मामले में एसपी क्राइम को प्रकरण की जांच देते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार सैनी को हटाने के आदेश कर दिए गए हैं.एक दिन पहले ही कैंट थाना क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रकरण सामने आया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फौरन पुलिस ने इस खनन माफिया और उसके साथियों की धरपकड़ के प्रयास भी शुरू कर दिए, लेकिन अवैध खनन क्षेत्र में पहुंचे सिपाही की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लगे.