सेल्फी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कई बार युवा वर्ग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते दिखाई देते हैं. कुछ ऐसा ही रुड़की में भी देखने को मिला है, जहां कुछ नाबालिग पानी की टंकी पर चढ़कर सेल्फी लेते दिखाई दिए. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस सब से अनजान बने हुए हैं, जो हादसे का सबब बना हुआ है.सेल्फी का नाबालिगों को चढ़ा खुमार: बता दें कि रुड़की के सरकडी गांव में उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास की ओर से पानी की सप्लाई के लिये एक बड़ा टैंक बनाया गया है. हालांकि इस टैंक का कार्य अभी पूरा भी नहीं हो पाया है. टैंक के चारों तरफ की बाउंड्री और टैंक के ऊपर जाने वाले रास्ते पर लोहे की रेलिंग और गेट भी नहीं लगाया गया है. ऐसे में विभाग की तरफ से कोई चौकीदार मौके पर होना चाहिए, ताकि टैंक के ऊपर जाने वाले किसी भी व्यक्ति या बच्चों को रोका जा सके, जबकि वहां पर कोई भी व्यक्ति विभाग की तरफ से मौजूद नहीं है. इसी का फायदा उठाते हुए गांव के कुछ नाबालिग अपनी जान की परवाह न करते हुए टैंक के ऊपर चढ़ जाते हैं. जिसके बाद यह बच्चे अलग-अलग अंदाज में सेल्फी लेते हैं.