होली का पर्व अब नजदीक है. इसको लेकर हरिद्वार जिला आबकारी विभाग और हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है. अमूमन होली पर यह देखा जाता है कि शराब के शौकीनों की तादाद बढ़ जाती है. कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं, जिसको नियंत्रित करने को लेकर हरिद्वार पुलिस ने खासी तैयारी कर ली है. पुलिस ने शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ड्यूटी लगा दी हैं. आबकारी विभाग ने भी विशेष टीमें गठित कर अवैध शराब के खिलाफ सर्च अभियान छेड़ दिया है.जहरीली शराब पर लगाम लगाने की कवायद: आगामी 8 मार्च को होली का पर्व है. यूं तो यह त्यौहार रंगों और भाई चारे का त्यौहार है. लेकिन कुछ नशे के शौकीन लोग इस दिन शराब पीकर भी त्यौहार मनाते हैं. लोग जहरीली या अवैध रूप से बनी या लाई गई शराब ना पियें इसके लिए आबकारी विभाग लगातार प्रयासरत है. जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्र का कहना है कि चूंकि होली को देखते हुए शराब की खपत बढ़ जाती है.