आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कई खबरें सुर्खियों में रहीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को और सख्त करने का फैसाल किया गया. उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पास हुए और उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया. आज 13 अगस्त 2024, बुधवार की टॉप 10 खबरों पर आइए एक नजर डालते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को (UP CM Yogi Adityanath Security) और सख्त करने का निर्णय लिया गया है. शासन ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य अति विशिष्ट के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अब यह फैसला किया है. सरकार में 152 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए. गृह विभाग ने जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए 134 लाख रुपयों की मंजूरी किए. जिसमें 10 BR ब्रीफकेस, कमांडो के लिए आठ BR हेलमेट के साथ ही BR जैकेट व 10 होल्स्टर खरीदे जाएंगे.