आज देहरादून समेत पांच जिलों में बौछारों के आसार, 15 अगस्‍त को रहेगा बारिश का यलो अलर्ट – Sambhav Times

आज देहरादून समेत पांच जिलों में बौछारों के आसार, 15 अगस्‍त को रहेगा बारिश का यलो अलर्ट

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बादल मंडराने के साथ मानसून की बारिश का क्रम जारी है। कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। हालांकि, कुछ जिलों में आंशिक बादलों के बीच धूप भी खिलने लगी है। आज प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच बौछारें पड़ने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और बागेश्वर में कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा और कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।
15 अगस्‍त यानी कल गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। सभी जिलोंं में हल्‍की से मध्‍यम बारिश की संभावना है।

देहरादून में सुबह-शाम बादल मंडराने के साथ ही तीव्र बौछारों का क्रम बना हुआ है। शहर में कहीं-कहीं भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
घंटाघर के आसपास झमाझम बारिश से सड़कें, चौक-चौराहे जलमग्न हो गए। वहीं, राजपुर रोड, सहस्रधारा रोड, आइटी पार्क समेत अन्य क्षेत्रों में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई।
मंगलवार को शहर में सुबह से आंशिक बादल मंडराते रहे। इस बीच हल्की धूप भी खिली। हालांकि, दोपहर बाद आसमान में घने बादल छा गए और शहर के ज्यादातर हिस्सों में अंधेरा पसर गया। करीब ढाई बजे प्रिंस चौक से लेकर घंटाघर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *