मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक; टीएमसी नहीं होगी शामिल, क्या बताई वजह – Sambhav Times

मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक; टीएमसी नहीं होगी शामिल, क्या बताई वजह

संसद के मॉनसून सत्र अगले सोमवार से शुरू हो रहे से शुरू हो रहा है। इससे पहले, केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सत्र आरंभ होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होगा, क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है।

तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को उन 13 कांग्रेस समर्थकों की याद में शहीद दिवस मनाती है, जो 1993 में राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग तक मार्च निकाले जाने के दौरान कोलकाता पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में मारे गए थे। ममता बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा शाखा की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष थीं। उन्होंने 1 जनवरी, 1998 को तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद भी हर साल शहीद दिवस मनाना जारी रखा। इस दिन वह एक रैली को भी संबोधित करती हैं। मालूम हो कि संसद का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और यह 12 अगस्त तक प्रस्तावित है। बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा।

‘जनता के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाएंगे’
दूसरी ओर, कांग्रेस के गौरव गोगोई लोकसभा में पार्टी के उप नेता होंगे। इस फैसले के बारे में एक पत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया गोगोई लोकसभा में पार्टी के उप नेता होंगे, जबकि केरल से 8 बार के सांसद के. सुरेश पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे। विरुधुनगर के सांसद मणिकम टैगोर और किशनगंज के सांसद मोहम्मद जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक होंगे। वेणुगोपाल ने कहा, ‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दल लोकसभा में जनता के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाएंगे।’ मालूम हो कि गोगोई लोकसभा के पिछले कार्यकाल में भी पार्टी के उपनेता थे। गोगोई ने सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और वेणुगोपाल के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *